'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स. ऊं श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्रमसे नम: का जाप आज से पूर्णिमा तक करें. इसके बाद खैर वृक्ष की जड़ का एक छोटा टुकड़ा सफेद कपड़े में बांधकर अपने गले में धारण करें. इसके आपकी आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी.