पहलगाम को 'मिनी स्वीटजरलैंड' कहा जाता है. लेकिन ये जगह सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और परिश्रम की ज़िंदा तस्वीर भी है. कश्मीर की वादियों में बसी वो घाटी, जो पर्यटकों के लिए रोमांच है और श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्म का प्रवेश द्वार है. वही पहलगाम एक बार फिर से सुर्खियों में है. कहानी आज उस पहलगाम की जहां भक्ति भी है, प्रकृति भी है और आतंक का साया भी है. देखें ये स्पेशल शो.