25 साल पहले 3 जुलाई 1998 को एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रुपहले पर्दे पर कहानी कहने के अंदाज को बदला और एक ऐसे एक्टर को दर्शकों के सामने रखा, जो आज हिन्दुस्तानी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स में एक है. 'सत्या' से लेकर' सिर्फ एक बंदा काफी है', देखिए मनोज बाजपेयी की 'कहानी 2.0'.