एक नाम, एक प्रेरणा, एक संस्था, एक संस्कार... अमिताभ बच्चन. ये कहानी है हिंदी सिनेमा के आसमान पर सूर्य बनकर चमकते शताब्दियों के महानायक की. ये कहानी है 77 साल पहले महा कवि हरिवंश राय बच्चन के घर जन्मे द ग्रेट अमिताभ बच्चन के बनने की. ये कहानी है अमिताभ से लेकर बच्चन साहब का रुतबा हासिल करने वाले अद्भुत सुपर स्टार की, देखिए पूरी कहानी.