1989 में जब 'फौजी' सीरियल में शाहरुख खान पहल बार ‘जवान’ बने थे, तब दर्शकों ने उन्हें पसंद जरूर किया था. लेकिन किसी को अंदाज नहीं था कि दिल्ली का ये लड़का एक दिन बॉलीवुड पर राज करेगा. शाहरुख ने बरसों इंडस्ट्री पर राज किया और अब 'जवान' की सफलता ने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया. देखें कहानी 2.0.