भारत की सियासत में जात पर जंग छिड़ी है. इस सबके बीच सवाल ये कि आखिर जाति में ऐसी में कौन सी चमत्कारी ताकत है जो इसे अक्सर सियासत का सबसे फेवरिट हथियार बनाती है. हल्ला बोल में जानने की कोशिश करेंगे कि ऐसा क्या है कि विपक्ष जाति जनगणना की बात पर अड़ा है. अंजना कश्यप के साथ देखें हल्ला बोल.