देश में 5 मई को NEET का इम्तिहान हुआ. 4 जून को NEET परीक्षा का रिजल्ट आता है. जिसमें 67 छात्रों को फुल मार्क्स यानी 720 नंबर आ गए. NTA ने इस पर कहा बोनस नंबर दिए गए. एक ही सेंटर से कई टॉपर बन गए. NTA कहती है ये संयोग है. अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये कैसे संभव है? मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. देखिए हल्ला बोल...