वडोदरा के ब्रिज पर 27 दिनों से फंसे केमिकल टैंकर को आधुनिक तकनीक से बाहर निकाला गया. यह काम बेहद मुश्किल था क्योंकि टैंकर के पहिए टूटे ब्रिज से नीचे झूल रहे थे. बैलून और हाइड्रॉलिक जैक का उपयोग कर टैंकर को सुरक्षित निकाला गया. देखें गुजरात आजतक.