हर सेक्टर की तरह डिफेंस सेक्टर की दुनिया भी आधुनिक हो रही है. ड्रोन निर्माण से जुड़े उद्योग में भारत एक उभरता हुआ खिलाड़ी बन चुका है. सूरत की एक कंपनी इन दिनों हाईटेक अटैक ड्रोन बनाने में जुटी हुई है. उसके मेड इन इंडिया ड्रोन में इजरायल जैसे देश भी दिलचस्पी ले रहे हैं. देखें गुजरात आजतक.