कर्नाटक में सीएम का फैसला आज हो सकता है। शिवकुमार दिल्ली आ रहे है. रवानगी से पहले कहा कि ना तो ब्लैकमेल करूगा और ना ही पीठ में छुरा भौकूंगा. विधायकों की राय लेकर कांग्रेस के तीनों पर्यवेक्षक कल ही दिल्ली आ चुके हैं. सीएम पद के मजबूत के दावेदार सिद्धारमैय़ा भी कल ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. देखें एक और एक ग्यारह.
CM's decision in Karnataka can be taken today. Shivkumar is coming to Delhi. Siddaramaiah, the strong contender for the post of CM, also reached Delhi yesterday. Watch Ek Aur Ek Gyarah.