बिहार में चुनाव से पहले जैसे कानून व्य़वस्था का दम टूट रहा है. पटना के करीब मुजफ्फरपुर में इंजीनियर की हत्या कर दी गई. लूट के दौरान बेटे-पत्नी के सामने इंजीनियर को चाकू गोदकर मार डाला. इससे पहले नालंदा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. देखें 'एक और एक ग्यारह'.