आज भाई और बहनों के दीर्घायु की कामना का दिन है. भाई दूज बेहद प्यारा त्योहार है. इस बार का भाई दूज बहुत कल्याणकारी है...भाई और बहन के लिए बहुत मंगलकारी है...दोनों को सफलता का वरदान मिलेगा...दोनों की कष्टों से रक्षा होगी. सैकड़ों साल बाद ऐसा संयोग आया है. शनिवार को भाई दूज है और शनि के कष्टों से मुक्ति मिलेगी...मंगल भाई और बहन की रक्षा करेगा...धन-दौलत का लाभ मिलेगा. ऐसे में भाई दूज कैसे बनाएं....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.....