धर्म के इस एपिसोड में आज हम बात करेंगे कलश की. क्या आप जानते हैं कि कलश क्यों हर पूजा अनुष्ठान का हिस्सा होता है. क्यों कलश को पूजा के संपूर्ण लाभ के लिए प्रयोग किया जाता है. कलश को लेकर ऐसी मान्यता है कि ये सभी तीर्थों का प्रतीक होता है. कलश में सभी देवी-देवताओं की मातृ शक्तियां होती हैं. इसके बिना कोई भी पूजा पूर्ण नहीं हो पाती है.जानें कलश से जुड़ी रोचक बातें.
In this episode of Dharma, we will talk about Kalasha. Why do we worship Kalasha? In this video, know the significance of Kalasha.