महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची है. शिवसेना नेता संजय राउत के बयान में ताजातरीन गठबंधन सरकार को मुश्किलों में डाल दिया है. दरअसल राउत ने कहा था पूर्व पीएम इंदिरा गाधी ने माफिया डॉन करीम लाला से मुलाकात की थी लेकिन 24 घंटे में ही वो सफाई और माफी पर उतर आए. देखें देश तक.