सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के एक अस्पताल में 67 साल के उम्र में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर अपने लाखों करोड़ो चाहने वालों को छोड़ दूसरी दुनिया के सफर पर निकल गए हैं. सुनहरे पर्दे पर अभिनय के अनंत आकाश को छूनेवाले ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में पंचतत्व में विलीन किया गया. साल 2018 में ऋषि कपूर कैंसर का इलाज़ कराने के लिए न्यूयॉर्क गए थे. सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था. देशतक में और देखिए कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.