नीति आयोग के डिप्टी चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने इस्तीफा दे दिया है, यानी यह पद खाली हो गया है. रक्षा मंत्री का पद खाली है, सूचना-प्रसारण मंत्रालय भी अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा है. दूसरी तरफ आतंक की बात करें तो मंगलवार सुबह लश्कर का कमांडर अबु दुजाना मारा गया. सेना के निशाने पर आतंक के 12 प्रमुख चेहरे हैं. अभी इनमें से सिर्फ 3 चेहरे खत्म हुए हैं. आतंक की कार्रवाई के साथ ही सेना की कार्रवाई भी तेज हुई है. बुरहान वानी के बाद 200 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं. लेकिन एक चिंताजनक पहलू यह है कि आतंकवादी अब श्रीनगर से भी निकल रहे हैं और स्कूली छात्राएं उनके समर्थन में सड़क पर आ रही हैं.