ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम के बावजूद तनाव बना हुआ है, क्योंकि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखने का ऐलान किया है और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ जानकारी साझा करना बंद कर दिया है. ईरान के उपविदेश मंत्री ने बताया कि अमेरिकी हमलों से पहले लगभग 400 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम गुप्त स्थान पर पहुंचा दिया गया था.