आज दस्तक में बात आतंक के उस ठिकाने की, जहां दिल्ली को दहलाने वाला बम तैयार हुआ. जहां दिल्ली को दहलाने के लिए आतंक के डॉक्टर मीटिंग करते थे. जहां डॉक्टर मुजम्मिल ने सैकड़ों किलो बारुद रखा था. दिल्ली से करीब 40 किलोमीटर दूर देश के दुश्मन आतंकी साजिश के लिए बम बनाते रहे और खुफिया एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी. आखिर क्या है डॉक्टर की बम फैक्ट्री की पूरी कहानी? देखें.