आज दिल्ली में रहने वाले 3 करोड़ 40 लाख लोगों की जिंदगी में जहर खोलने वाले मौत के सौदगारों के खिलाफ दस्तक देंगे. मौत के वही सौदागर जो चंद नोटों के खातिर देश की राजधानी दिल्ली का दम घोटना चाहते हैं. मौत के वही सौदागर जो दिल्ली सरकार की ना क के नीचे खुल्लम खुल्ला 3 करोड़ 40 लाख लोगों की जिदंगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.