आज तक पर दस्तक में छंगुर बाबा के अकूत खजाने और धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े बड़े खुलासे हुए हैं. धर्मांतरण सिंडिकेट का सरगना जलालूद्दीन उर्फ छंगुर और नीतू उर्फ नसरीन जेल में हैं. नीतू उर्फ नसरीन की लाल डायरी से छंगुर बाबा के 100 करोड़ के काले साम्राज्य का कच्चा चिट्ठा सामने आया है. डायरी में कई करोड़ रुपए की तिजोरी और प्रॉपर्टी का जिक्र है. जांच एजेंसियों को शक है कि फरारी के दौरान तिजोरी गायब कर दी गई.