63 साल पहले फिल्म आई थी, नाम था- धूल के फूल. उसका एक गीत बहुत मशहूर हुआ... तू हिंदू ना बनेगा, ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है, इंसान बनेगा....अब आज धार्मिक ध्रुवों पर बंटी हुई राजनीति और धर्म के आधार पर ही मंदिर मस्जिद के विवाद के साए में माहौल को देखिए. एक तरफ दुनिया में हम बात करते हैं तो 130 करोड़ भारतीयों की बात करते हैं. दूसरी तरफ सियासत है. जिसमें एक पक्ष मुगलों को आज के मुस्लिमों से जोड़कर याद कराता है. तो ओवैसी मुगलों की बीवियां कौन का सवाल उठाकर उकसाने का काम करते हैं. जहां मुगलकाल को याद करके खोल दिया जाता है इतिहास का पाताललोक! देखें दस्तक.
Hyderabad MP Asaduddin Owaisi stoked a fresh controversy. Owaisi said the BJP and RSS are trying to project Muslim connection with Mughals. We are not connected with Mughals.