गुजरात-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोनों राज्यों में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है. बीजेपी लगातार देश की सबसे बड़ी पार्टी बनती जा रही है. बीजेपी ने गुजरात-हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी करके एक और बढ़त बनाई है. हिमाचल की सत्ता कांग्रेस को हाथों से छीनकर 19 राज्यों में अपनी सत्ता को बरकरार रखा है. जबकि सिर्फ 4 राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 99 बीजेपी ने जीती और 80 पर कांग्रेस ने बाजी मारी. जबकि तीन सीट अन्य के पास गई.