उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विजन 2047' पर हुई 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान राजनीतिक माहौल गरमा गया. सदन में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर तीखी बहस हुई. इसी बीच, कौशांबी से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. पूजा पाल ने अपने पति राजू पाल की हत्या का जिक्र करते हुए अतीक अहमद जैसे माफिया को खत्म करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया. इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया.