आज का दंगल चुनाव में जात धरम की बात पर है. रोजगार महंगाई किसान के मुद्दे पर शुरू हुआ चुनावी दंगल पहले चरण के बाद ही जात धरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है. एक तरफ पीएम से लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस मेनिफेस्टो के बहाने मुसलमानों को देश की संपत्ति बांटने का चुनावी आरोप लगा रहे हैं दूसरी ओर अब कांग्रेस कह रही है कि जाति की गिनती तो होकर रहेगी.