बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बनी रही. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गहरा मतभेद सामने आया, जहां कई सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए. लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस आंतरिक कलह पर टिप्पणी करते हुए गठबंधन की एकजुटता पर प्रश्नचिह्न लगाया. हालांकि, RJD प्रवक्ता नवल किशोर ने इन चुनौतियों को खारिज करते हुए जीत का विश्वास व्यक्त किया.