देश और दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों की यादों में एक ऐसा सितारा चमक रहा है जो अब इस दुनिया में नहीं रहा. धर्मेंद्र अब नहीं रहे. आज विले पार्ले में उनका पार्थिव शरीर पंचतत्वों में विलीन हो गया. धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे लेकिन आज उनकी यादों की बारात निकल रही है. लुधियाना के जट्ट से सिनेमा के ही-मैन तक धर्मेंद्र ने अपने जीवन में जो भी वक्त सार्वजनिक जीवन में गुजारे, उसमें उनकी शख्सियत का एक सबसे बड़ा पहलू उभर कर आता है कि धर्मेंद्र को सबने सच्चा, ईमानदार, नेक और मददगार इंसान के तौर पर देखा है.