रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया के सामने सवाल उठाया, 'क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और रोग नेशन के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?' और पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लेने की मांग की. पाकिस्तान में विभिन्न नेताओं, पत्रकारों और विशेषज्ञों द्वारा लगातार परमाणु युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं, और वहां ग़ज़वा-ए-हिंद जैसी जिहादी सोच को बढ़ावा दिया जाता है.