Sudhir Chaudhary Show: समुद्र तल से 11 हजार 759 फीट की ऊंचाई पर मौजूद केदारनाथ धाम चार धामों में से एक है. साल 2013 में आई त्रासदी में हजारों लोग मारे गए और इस आपदा ने केदारनाथ घाटी को भी उजाड़कर रख दिया था. इसके बावजूद केदारनाथ के इस मन्दिर को कुछ नहीं हुआ. ब्लैक एंड व्हाइट के सालगिरह पर देखें इस तीर्थ स्थल की पूरी कहानी.