26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी जोरों पर है. दिल्ली कूच के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है, लेकिन किसानों को राजधानी में ट्रैक्टर परेड की इजाजत होगी या नहीं इसका फैसला दिल्ली पुलिस को करना है. देश की सबसे बडी अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए साफ किया कि किसानों को दिल्ली में एंट्री मिले या नहीं इस पर फैसला पुलिस ले. इस बीच किसानों ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में ट्रैक्टर परेड करेंगे. क्या इसका मतलब ये निकाला जाए कि आंदोलन का 'ट्रैक्टर' चलेगा? इस मुद्दे पर दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से एंकर्स चैट में रखी अपनी राय और पूछे सवाल.