विवाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अलग अलग हिस्सों को दावों को लेकर है. विवाद डिजाइन को लेकर है, विवाद शैली को लेकर हैं., जिसे लेकर घमासान जारी है. इस विवाद का एक बड़ा हिस्सा तहखाना था. वो तहखाना जिसे खुलवाने के लिए कोर्ट ने ताले तोड़ने तक के आदेश दिए. तहखाने के दरवाजे खुले और फिर वीडियोग्राफी शुरू हो गई. ऐसे में इस सर्वे में कई ऐसी बाते सामने आ रही है जिसे लेकर एक लंबी बहस चलने वाली है. लेकिन इस बीच सवाल ये भी है कि कौन देश का माहौल कौन खराब कर रहा है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ एंकर चैट में पूछ सवाल और रखी अपनी राय.