इस साल की फरवरी खास है. क्योंकि इसमें 29 तारीख भी होगी. हर चार साल बाद फरवरी में 29 तारीख होती है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि हर चार साल में 29 फरवरी क्यों आती है? और ऐसा क्यों किया गया? क्या ये एक गलती है या फिर इसके पीछे वाकई कोई विज्ञान है? आइए जानते हैं. देखें वीडियो.