एआई की दुनिया में हर दिन कुछ नया हो रहा है. हर हफ्ते कुछ नए टूल लॉन्च हो रहे हैं, और ये लोगों के काम को आसान बना रहे हैं. ऐसे ही कुछ नए एआई टूल्स इस हफ्ते भी लॉन्च हुए, इनमें इंडिगो के एआई बुकिंग असिस्टेंट से लेकर, एक नया सोशल मीडिया ऐप भी शामिल है, जहां एआई और ह्यूमन्स एक दूसरे के साथ interact करेंगे.