22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अनुष्ठान की तैयारी में जुटा हुआ है. अयोध्या और काशी के वैदिक आचार्य प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. इस अनुष्ठान में करीब 121 पुजारी शामिल होंगे. लेकिन गर्भ गृह में 5 पुजारी उपस्थित रहेंगे, जिनमें से काशी के विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रमुख पुजारी होंगे.