हिमाचल प्रदेश का ज्वाला देवी मंदिर सदियों से आस्था का केंद्र है. यहां घी, तेल और बाती के बिना ही सदियों से ज्वाला धधक रही है. 'अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय' में देखिए आस्था, चमत्कार और विज्ञान की पूरी कहानी.