सऊदी अरब से फिर पंजाब के एक बेटे ने अपनी जिन्दगी बचाने की गुहार लगाई है. हर साल पंजाब से विदेश जाने वाले युवाओं में अजनाला का हरप्रीत सिंह भी है. हरप्रीत को वहां अच्छी नौकरी के बदले वहां गुलामों जैसी जिन्दगी मिली, उसकी जिन्दगी भी खतरे में है. इस कठिन स्थिति में देखें सोशल मीडिया कैसे उसका सहारा बना.