26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है. NIA उससे पूछताछ शुरू करने वाली है. अमेरिकी मार्शल ने तहव्वुर राणा को NIA के हवाले किया. भारत ने उसके खिलाफ 10 आपराधिक आरोप लगाए हैं, जिनमें हत्या, षड्यंत्र और आतंकवादी गतिविधियां शामिल हैं. 18 दिन की रिमांड में NIA राणा से क्या-क्या पूछेगी? देखें आज सुबह.