UP Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी चुनाव को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का एक धमकी वाला बयान सामने आया है. भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी वोट अपील की कि वे चर्चा में आ गए. राजा सिंह ने कहा है कि जो लोग योगी को वोट नहीं कर रहे, चुनाव के बाद उन्हें चिन्हित किया जाएगा. ऐसे लोगों को सजा देने के लिए बुलडोजर और जेसीबी मशीनें मंगवा ली गई हैं. टी राजा सिंह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में रहना हो, तो योगी-योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना होगा.' उत्तर प्रदेश में दो चरणों में मतदान हो चुका है. हालांकि अभी 5 फेज बाकी हैं. दोनों चरणों में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से हुई, लेकिन नेताओं का विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. देखें ये एपिसोड.
The statement of BJP MLA from Goshamahal in Hyderabad has become a topic of discussion. BJP MLA T Raja Singh made such a vote appeal for Chief Minister Yogi Adityanath that he came into the limelight. T Raja Singh said that 'If you want to live in Uttar Pradesh, then you have to say Yogi-Yogi, otherwise you will have to leave UP and run away. Watch this episode for detailed information.