हाथरस में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. तमाम सवाल उठ रहे हैं कि इस हादसे का गुनहगार कौन है. हादसे को लेकर दर्ज एफआईआर में बाबा नारायण साकार हरि का आरोपी के तौर पर जिक्र नहीं है. हादसे का आरोपी मुख्य सेवादार और अज्ञात सेवादार व आयोजकों को बनाया गया है. देखें '9 बज गए'.