संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर के आसपास के मकानों की पैमाइश शुरू हो गई है. संभल के एएसपी ने मंदिर के पिछले हिस्से में स्थित मकानों के अंदर जाकर खुद जांच पड़ताल की. मंदिर से सटे एक घर से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. खुदाई और साफ सफाई के दौरान कर कल प्रशासन को तीन मूर्तियां मिलीं.