नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के 3.2 किलो मीटर लंबे एरिया को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. इसी सेंट्रल विस्टा के दोनों ओर के हिस्सों को नए सिरे से डिवेलप करने के प्रोजेक्ट को सेंट्रल विस्टा री डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट नाम दिया गया. जिसका पहला प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है. विजय चौक से इंडिया गेट तक का रास्ता 20 महीने बाद आम लोगों के लिए खोला जाएगा. जिसमें आम लोगों की जरूरत का विशेष ध्यान रखा गया है.
The 3.2 km long area from Rashtrapati Bhavan to India Gate also known as Central Vista, has been redeveloped on both sides. The road from Vijay Chowk to India Gate will be opened to the general public after 20 months. Watch this full report in 9 Baj Gaye.