Landslide on National Highway in Siang: अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ टूटने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. पहाड़ टूटने की घटना नेशनल हाईवे के बिलोंग प्लांट पर सियांग जिले में पासीघाट और पैनगिन के बीच हुई. इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही थी. इस वजह से पहाड़ दरकने की घटना हुई है. जिस वक्त पहाड़ टूटकर मलबा हाईवे पर गिर रहा था, उस वक्त ट्रैफिक की आवाजाही जारी थी. राहत की बात इतनी हुई कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ. एक कार और दो बाइक मलबे के नीचे आने में बाल-बाल बच गए. सड़कों पर मलबा गिरने से दोनों तरफ बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गईं. देखें 100 शहर 100 खबरों का ये एपिसोड.
A horrifying video of landslide is surfacing on the internet. Due to incessant rains in Arunachal Pradesh, landslides and flood-like situation arrived in several districts. A landslide triggered in Siang district of the state where debris fell on road. Watch this episode of 100 top news.