ओडिशा के गोपालपुर तट पर चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हो रही है। इस रिपोर्ट में ओडिशा के मुख्यमंत्री के हवाले से बताया गया है कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'जीरो कैजुअल्टी उनका इस बार का लक्ष्य है'। इसी को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है, जिससे चारों तरफ अंधेरा छा गया है। पर्यटकों को होटलों में वापस भेज दिया गया है और समुद्र तट की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एसडीआरएफ की टीमों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है और पुलिस तथा पत्रकारों के अलावा किसी को भी तट के पास जाने की अनुमति नहीं है। प्रशासन का पूरा ध्यान किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान को रोकने पर केंद्रित है।