शताब्दी एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा, MP के डिप्टी सीएम के नाम पर जमाई धौंस; युवक के मोबाइल में मिले दिग्गज नेताओं के नंबर

गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले युवक को छुड़ाने के लिए मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के नाम पर सूरत रेलवे पुलिस को धमकी दी गई. पुलिस ने धौंस दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
21 साल के आरोपी की शातिर करतूत का खुलासा.(Photo:ITG) 21 साल के आरोपी की शातिर करतूत का खुलासा.(Photo:ITG)

ब्रिजेश दोशी

  • सूरत,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के नाम से फर्जी कॉल करके रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को धमकाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने खुद को उपमुख्यमंत्री बताकर बिना टिकट यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश की थी. 

मामला सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया. 

Advertisement

दरअसल, आरपीएफ के ड्यूटी ऑफिसर सब-इंस्पेक्टर को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मध्य प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला बताया और कहा कि उनके एक परिचित रणजीत यादव सूरत स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं और उन्हें छोड़ दिया जाए. 

पश्चिम रेलवे पुलिस ने बताया कि हमने स्थानीय स्टेशन पर जांच की तो पता चला कि रणजीत यादव नाम का एक व्यक्ति बिना टिकट पकड़ा गया था और उसकी रसीद काटी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को सामने से मिलने बुलाया और जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि इसी रणजीत यादव (21 साल) ने मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम का फोटो अपने वॉट्सएप पर लगाकर कॉल किया था.

वह खुद को डिप्टी सीएम का परिचित बताकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहा था. उसके फोन की जांच में देश के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नंबर मिले, जिनमें सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री, एसपी, डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर और आरपीएफ अधिकारी शामिल थे.

Advertisement

इससे साफ हो गया कि आरोपी धोखाधड़ी और छल-कपट के जरिए रेलवे अधिकारियों को प्रभावित करने की योजना बना रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement