NEET की तैयारी कर रही लड़की की पत्थर से कुचलकर हत्या, फिर फांसी लगाकर युवक ने भी दे दी जान

Crime News: खरगोन जिले के बेरछा में एक युवक ने युवती को पत्थर से कुचलकर मार दिया और खुद ने भी फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. दोनों की मौत हो गई है. पुलिस जांच में जुटी है. कारणों का पता जांच में लगेगा. दोनों एक साथ पढ़ते थे. 

Advertisement
युवती के शव के पास बैठ विलाप करते परिजन. युवती के शव के पास बैठ विलाप करते परिजन.

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और फिर खुद पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. युवती राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.     
 
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना इलाके का यह मामला है. बेरछा गांव में रहने वाले मालसिंह डावर की 19 साल की बेटी ललिता ने 12वीं की परीक्षा पास की थी और घर पर रहकर ऑनलाइन NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान बुधवार को ललिता घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत पर बने मकान पर गई थी. 

Advertisement

इस दौरान मकान से 100 फ़ीट दूर गांव में रहने वाले 23 साल के युवक सुनील पिता मोहन मोरे ने ललिता की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. फिर करीब आधा किमी दूर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. 

मृतक युवती और युवक.

मृतक युवती का एक बड़ा भाई, दो छोटे भाई और एक बहन है. वहीं, मृत युवक सुनील मोरे ने भी ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी. उसके भी 2 भाई और 3 बहनें हैं. इस दोहरे घटनाक्रम से गांव में सनसनी फ़ैल गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों के शव बरामद कर एफएसएल टीम को बुलाकर घटना की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है.

एडिशनल एसपी तरुणेन्द्र सिंह का कहना है कि गांव बेरछा में एक युवक ने युवती को पत्थर से कुचलकर मार दिया और खुद ने भी फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी. दोनों की मौत हो गई है. पुलिस जांच में जुटी है. कारणों का पता जांच में लगेगा. दोनों एक साथ पढ़ते थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement