उज्जैन में ऑटो से कट लगने पर बवाल... युवक को चाकू मारकर किया घायल, CCTV में कैद हुई हैवानियत

उज्जैन में ऑटो से कट लगने की बात पर कहासुनी के बाद चार युवकों ने मिलकर एक ऑटो चालक राजिक पर चाकू से हमला कर दिया. घटना का CCTV वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग है. घायल राजिक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
घटना CCTYV में कैद. घटना CCTYV में कैद.

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में एक मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. एक ऑटो से कट लगने की बात पर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. पूरी घटना जयसिंहपुरा पुल के नीचे शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 1:15 बजे हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार युवक मिलकर एक ऑटो चालक पर लात-घूंसे और चाकू से हमला कर रहे हैं. घायल की पहचान राजिक के रूप में हुई है, जो गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी और पेशे से ऑटो चालक है. हमले में राजिक के पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उज्जैन में लव जिहाद का खुलासा, वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था गैंग, 7 गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल थाना पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की. थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि कट लगने की मामूली बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद हमलावर पक्ष ने सुनियोजित तरीके से राजिक को घेरकर मारपीट की और चाकू से हमला किया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

देखें वीडियो...

2 आरोपी गिरफ्तार और दो फरार

सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक नाबालिग है. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement