रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण...मध्यभारत के 25 लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचेगी VHP

MP News: हिंदू संगठन ने देश को 45 भागों में बांटकर हर भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है. इसी क्रम में मध्यभारत प्रान्त से 17 फरवरी को लगभग 2500 लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
अक्षत कलश गुफा मंदिर में रखे गए. अक्षत कलश गुफा मंदिर में रखे गए.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अयोध्या में आगामी जनवरी में होने वाले राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मध्य भारत के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिया जाएगा. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच नगर और गांवों में हिंदू परिवारों तक जाएंगे.

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद ने एक बयान जारी कर कहा कि हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं लेकिन आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे. इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हों. सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता.

विहिप ने आह्वान किया कि प्रान्त भर के हिंदू अपने मोहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों. वहां की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें. पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – 'श्रीराम जय राम जय जय राम' का जाप करें और अयोध्या के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें. आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं. साथ ही विहिप ने अपील की है कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को हर हिंदू परिवार कम से कम 5 दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन के लिए पधारें. 

Advertisement

हिंदू संगठन ने देश को 45 भागों में बांटकर हर भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है. इसी क्रम में मध्यभारत प्रान्त से 17 फरवरी को लगभग 2500 लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है.

वहीं, बीते 5 नवंबर को अयोध्या के श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश हिंदू संगठन तरफ से माने जाने वाले मध्यभारत प्रान्त आ चुके हैं. इन पूजित अक्षत कलश का जिला सह वितरण कार्यक्रम गुफा मंदिर भोपाल में रखा गया था. 

इस कार्यक्रम में पूज्य साध्वी महामंडलेश्वर प्रज्ञा भारती दीदी, महंत रामदास त्यागी जी महाराज, महंत अनिलानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर राम भूषण दास जी महाराज, महंत राधा मोहन दास जी महाराज, महंत रविन्द्र दास जी महाराज, सुदेश शांडिल्य जी महाराज, विहिप केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला, संघ के प्रांत संघचालक अशोक जी पांडे, विहिप प्रांत अध्यक्ष पीतांबर राजदेव, प्रान्त कार्याध्यक्ष केएल शर्मा, प्रान्त मंत्री राजेश जैन और संघ परिवार के अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी, समाज के गणमान्य नागरिक के साथ संगठन के 32 जिलों के प्रतिनिधि पूजित अक्षत कलश अपने जिलों में ले जाने के लिए उपस्थित रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement