ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में गिरी महिला, Video में देखिए 'फरिश्ता' बन GRP जवानों ने कैसे बचाई जान

मध्य प्रदेश के उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन रुकने से पहले ही उतरने लगी. इससे उसका पैर फिसल गया और उसका सिर ट्रैक पर ट्रेन के नीचे जाने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने मुस्तैदी दिखाकर महिला को खींच लिया और उसकी जान बचाई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है.

Advertisement
चलती ट्रेन से कूदी महिला. (Photo: Video Grab) चलती ट्रेन से कूदी महिला. (Photo: Video Grab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक महिला ट्रेन रुकने से पहले ही प्लेटफार्म पर उतरने लगी. इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और ट्रेन के नीचे जाने लगी. प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी जवानों ने जब महिला को गिरते देखा, तो दौड़कर उसे खींचकर उसकी जान बचाई.

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर दिल सहम जाएगा. दरअसल, सोमवार को रणथंभौर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी. यह ट्रेन उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही थी. इस दौरान एक महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी. महिला ने जैसे ही पैर नीचे रखा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म से फिसल कर ट्रेन के नीचे जाने लगी.

Advertisement

यहां देखें Video...

...हो सकता था बड़ा हादसा 

इस दौरान मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने जैसे ही महिला को गिरते देखा, वे तुरंत महिला को बचाने के लिए दौड़े. जीआरपी के जवानों ने महिला को खींचकर उसकी जान बचाई. अगर कुछ पल की देरी हो जाती, तो महिला फिसलकर ट्रेन के नीचे ट्रैक पर जा सकती थी. इस पूरी घटना का वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हुआ है.

भारी पड़ सकती थी ऐसी लापरवाही

लोगों का कहना है कि ट्रेन रुकने से पहले ही महिला उतरने लगी, जिसमें उसका पैर फिसल गया. संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन के नीचे जाने लगी. ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती थी. ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में जान जा सकती थी. यह तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए महिला की जान बचा ली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement