मध्य प्रदेश में जहरीली गैस के संपर्क में आने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार को अनूपपुर जिले में एक कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण दो लोगों की जान चली गई.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में हुई. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि मजदूर एक खेत में काम कर रहे थे, तभी उनमें से दो मजदूर मोटर पंप की कुछ समस्या को हल करने के लिए कुएं में उतरे.
एक अन्य व्यक्ति उन्हें देखने के लिए कुएं में घुसा लेकिन बेचैनी महसूस होने पर चिल्लाने लगा. उन्होंने बताया कि खेत में काम कर रही महिलाएं रस्सियों की मदद से उसे बचाने में कामयाब रहीं.
जैन ने कहा कि एसडीआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की एक टीम ने बाद में शवों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदन सिंह (50) और देवलाल (45) के रूप में की गई है. बता दें कि बीते महीने ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा से भी सामने आ गया था. जहरीली गैस (toxic gas) के रिसाव की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी.
छत्तीसगढ़ में जहरीली गैस से हुई थी पांच की मौत
यह घटना किकिरदा गांव में हुई थी. यहां एक व्यक्ति लकड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा था. वह जैसे ही कुएं में अंदर पहुंचा तो जहरीली गैस की वजह से उसे दिक्कत हुई. इसके बाद उसे बचाने के लिए उसका पड़ोसी रमेश पटेल भी कुएं में उतर गया, लेकिन रमेश का भी दम घुटने लगा. उसे बचाने अन्य लोग भी कुएं में उतर गए और जहरीली गैस के संपर्क में आ गए जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई.
aajtak.in