सीहोर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल

सीहोर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा रात करीब 10 बजे जहांगीरपुरा रोड पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान रामचरण पुर्वैया और उनके 10 साल के भतीजे अभ्यांश के रूप में हुई है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • सीहोर,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा रात करीब 10 बजे जहांगीरपुरा रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी.

सीहोर सिटी एसपी (सीएसपी) निरंजन राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान रामचरण पुर्वैया (40) और उनके 10 साल के भतीजे अभ्यांश के रूप में हुई है. हादसे में रामचरण की पत्नी लीलाबाई (35) और एक अन्य भतीजा आयुष (12) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

सीएसपी राजपूत ने बताया कि यह परिवार एक पारिवारिक समारोह से लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया जा रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामचरण और अभ्यांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग सड़क पर बुरी तरह घायल अवस्था में पड़े मिले.

पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement