MP में पोप फ्रांसिस के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने इस फैसले की घोषणा की. राजकीय शोक के दौरान प्रदेश के सभी भवनों पर जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वह आधा झुका रहेगा. साथ ही, इस अवधि में कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

Advertisement
पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को वेटिकन में हुआ निधन. पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को वेटिकन में हुआ निधन.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. यह शोक 22 अप्रैल और 23 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इसके अलावा पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दिन भी एक दिन का राजकीय शोक रहेगा, जिसकी तारीख बाद में सूचित की जाएगी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने इस फैसले की घोषणा की. राजकीय शोक के दौरान प्रदेश के सभी भवनों पर जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वह आधा झुका रहेगा. साथ ही, इस अवधि में कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

Advertisement

पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल 2025 को वेटिकन में 88 वर्ष की आयु में हुआ. वह अपनी सादगी, करुणा और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण के लिए विश्व भर में जाने जाते थे. उनके निधन पर मध्य प्रदेश में ईसाई समुदाय सहित विभिन्न समुदायों ने शोक व्यक्त किया है.

MP सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि शोक अवधि के दौरान सभी आधिकारिक मनोरंजन समारोह स्थगित किए जाएं. इस घोषणा ने नागरिकों को एक बार फिर पोप फ्रांसिस के योगदान को याद करने का अवसर प्रदान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement